नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने इटारसी की तरफ से स्कुटियो द्वारा अवैध शराब परिवहन किये जाने पर कारवाई की।बताया जा रहा है कि आबकरी स्टाफ रसूलिया क्षेत्र में पहुंचा इस दौरान अज्ञात आरोपियों द्वारा स्टाफ को देख कर शराब एवं वाहन छोड कर मौके से फरार हो गए। कार्यवाही में 300 पाव देशी शराब प्लेन एवं अवैध शराब परिवहन करते हुए एक स्कूटी जप्त की गई। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकरी अधिनियम 1915 की धारा 34 (२) के अंतर्गत गैर जमानतीय प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।आरोपी का पता लगाया जा रहा है।वही दौराने गस्त व अन्य कार्यवाही में 72 बोतल केन बीयर एवं अवैध शराब परिवहन करते हुए एक और स्कूटी जप्त की गई अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकरी अधिनियम 1915 की धारा 34(१) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। कुल जप्त की गई शराब एवं वाहनों की अनुमानित कीमत 188200/- है।उक्त कारवाई सहायक जिला आबकरी अधिकारी विनोद सल्लाम आबकारी उपनिरीक्षक वासुदेवाचार्य त्रिपाठी आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा, रघुवीर निमोदा नर्मदप्रसाद मेहरा, आबकारी आरक्षक विकास लोखंडे गणपत बोबडे , भावना यादव का सराहनीय योगदान रहा।
*🌈💫अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही 300 पाव देशी शराब प्लेन एवं 72 बोतल केन बीयर जप्त की गई* ......*🌈💫अवैध शराब परिवहन करते हुए 2 स्कूटी जप्त*
May 17, 2024
0