Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫सोहागपुर पुलिस की कारवाई*.......... *🌈💫24 घण्टे में चोरी का खुलासा किया*

 नर्मदापुरम।जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन में एवं एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन व एसडीओपी एसडीओपी  सोहागपुर संजू चौहान के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी कंचनसिह और उनकी टीम ने 24 घण्टे के भीतर रेल्वे क्वाटर जमुनिया से चोरी गये माल की बरामदगी कर दो चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।तत्सबंध में बताया गया कि दिनांक 13/05/2024 को फरियादि रेल्वे स्टेशन मास्टर गुरमखेडी चंदेश कुमार पिता हरनारायण चंदेल उम्र 28 साल निवासी रेलवे क्वाटर जमुनिया ने रिपोर्ट की थी कि दिनांक 06.05.24 व 8.05.24 के मध्य में घर से किसी अज्ञात चोर ने नगदी 12000रू एक एलएडी टीवी, एक जोडी झूमकी सोने की, साबुन सोडा, 02 गेहू की कटटी 30-30 किग्रा की कुल किमती 75000 रूपयों की चोरी कर ले गया है।जिस पर थाना सोहागपुर में अपराध क 278 /2024 धारा 380,457 भादवि का कायम कर विवेचना की गई।रिपोर्ट पर कार्यावाही करते हुये 24 घंटे में पुलिस टीम ने अज्ञात चोरो का पतारसी कर आरोपी सुशील केवट पिता राधेश्याम केवट उम्र 24 साल ,अर्जुन उर्फ छोटे पिता बलीराम केवट उम्र 25 साल दोनो निवासी जमुनिया को गिरफतार चोरी गये माल की बरामदगी की। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहां से वारंट बनने से न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल पिपरिया भेजा गया।उक्त कारवाई मे थाना प्रभारी निरीक्षक कंचनसिंह ,चौकी प्रभारी सेमरी उपनिरीक्षक आकाशदीप व सउनि नरेश रघुवंशी, प्रआर प्रमोद पटेल, आरक्षक संजय गिरी की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.