Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈दंगल 16 जून को इटारसी में, देशभर से आएंगे पहलवान*


नर्मदापुरम/इटारसी। श्री बजरंग व्‍यायाम शाला एवं श्री गुरु हनुमान व्‍यायाम शाला के द्वारा विशाल ईनामी आम दंगल 16 जून रविवार को गांधी मैदान में  आयोजित होगा। जिसमें मुख्‍य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा और भाजपा लोकसभा प्रत्‍याशी व भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्‍यक्ष दर्शन सिंह चौधरी होंगे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता  नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे करेंगे। अध्‍यक्ष उमा चौधरी ने बताया कि दंगल में साहिल पहलवान दिल्‍ली विरुद्ध महेश पहलवान महाराष्‍ट्र, आयुश पहलवान दिल्‍ली विरुद्ध करन पहलवान पटियाला, शैतान पहलवान झांसी विरुद्ध इमरान पहलवान औरंगाबाद, आशीष पहलवान खंडवा विरुद्ध रोहित पहलवान छिंदवाडा, प्रिंस सोनकर खंडवा विरुद्ध सदाव पहलवान भुसावल, पवन पहलवान विरुद्ध मोनू पहलवान बुधनी, प्रथम पहलवान बुरहानपुर विरुद्ध नितिन पहलवान कोठरी आष्‍टा, इमरान पहलवान बुधनी विरुद्ध अक्षय चक्रवती जबलपुर की जोड कुश्‍ती लडेंगी इसके अलावा भी देशभर से पहलवान दंगल में  शामिल हो रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.