नर्मदापुरम/ कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना के निर्देशानुसार बुधवार एवं गुरुवार को आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा नर्मदापुरम शहर के अलग - अलग जगहों पर यात्री वाहनों की जांच की गई। रात 9 बजे से 1 बजे तक शहर में प्रवेश करने वाली बसों की सघन जांच करते हुए यात्रियों से आरटीओ अधिकारी ने चर्चा करते हुए उन्हें मिलने वाली सुविधाओं का पता किया। साथ ही शिकायत प्राप्त हुई ।बसों से किराया वापस करवाया गया। तथा परमिट शर्तो के उल्लघंन की धारा के तहत चालान वसूला गया। जिन बसों में यात्रियों से अधिक किराया लिया जा रहा था, उन बसों का चालान किया गया।कुल 25 बसों की जांच में 11 बसें नियमों का पालन न करते हुए तथा परमिट शर्तो का उल्लघंन करते हुए पाई गई। जिन पर चालानी कार्यवाही करते हुए 15 हजार 500 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई। आरटीओ अधिकारी द्वारा बताया गया की जिले की प्रत्येक तहसीलों में आरटीओ जांच टीम पहुंचकर बस संचालक द्वारा की जा रही अधिक किराए की वसूली के विरुद्ध चालानी कार्यवाही लगातार की जाएगी।
*💫🌈अधिक किराया वसूलने वाले यात्री वाहनों पर आरटीओ की चालानी कार्यवाही*.......*💫🌈11 बसों से वसूले 15 हजार 500*
May 09, 2024
0