नर्मदापुरम/सिवनीमालवा। इन दिनों सिवनीमालवा क्षेत्र मे एक ठेकेदार की कारगुजारिया जोरो पर है, बताया जा रहा है कि उक्त ठेकेदार राजस्व भूमि में पेडो की कटाई लेकर नदी नालो व अन्य किसी के राजस्व भूमि मे लगे पेडो की भी अवैध कटाई कर लाखो रूपये कमा रहा है।ऐसा ही एक मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब नयापुरा भावंदा निवासी एक आदिवासी विजय धुवॅ ने जिला कलेक्टर सहित अजाक पुलिस थाने मे सबधित ठेकेदार के विरुद्ध शिकायत की।शिकायत कर्ता ने बताया कि उसकी भूमि भावंदा मे राजस्व अभिलेख में दर्ज है। उसकी भूमि मे लगे 10 सागौन के पेडो की अवैध कटाई ठेकेदार अनिल अग्रवाल के द्वारा कर दी गयी और वन विभाग को बेच दिया।बताया कि जब उसने ठेकेदार से बोला तो ठेकेदार ने कहा कि 10 सागौन के पेडो के पैसे मै आपको दे दूंगा।लेकिन जब उसने ठेकेदार से पैसे मांगे तो वह बोला कि मै भाजपा नेता हू।अधिकारी और कर्मचारी को पैसे देता हू।कौन क्या कर लेगा देखता हू और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी तक दे डाली।शिकायत कर्ता ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर, एसपी,सहित अजाक पुलिस थाने मे की है साथ स्थानीय वन अधिकारियों को भी कर न्याय की गुहार लगाई है।
*💫🌈आदिवासी की राजस्व भूमि मे लगे 10 सागौन के पेडो को ठेकेदार के द्वारा काटकर बेचने का आरोप*........*💫🌈आदिवासी भूमि स्वामी ने की कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत*
May 26, 2024
0