नर्मदापुरम। ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर -लोक मान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को 04-04 ट्रिप विस्तार करने का निर्णय लिया है।यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के बीना, भोपाल एवं इटारसी होकर गंतब्य को चल रही है। इस स्पेशल ट्रेन के समय, कोच कंपोजिशन और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन ट्रेन संख्या 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल, जो दिनांक 31.05.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 03, 04, 06 एवं 07 जून 2024 तक और चलती रहेगी। (04 सेवाएं)ट्रेन संख्या 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल, जो दिनांक 02.06. 2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 05, 06, 08 एवं 09 जून 2024 तक और चलती रहेगी। (04 सेवाएं)इस स्पेशल ट्रेन के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry. indianrail. gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन स्पेशल ट्रेन सेवाओं की विस्तारित सेवाओं का लाभ उठाएँ।
*🌈💫गोरखपुर से एलटीटी के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन के संचालन में विस्तार*.........*🌈💫04 -04 ट्रिप और चलेगी*
May 30, 2024
0