नर्मदापुरम/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार को आईटी आई महाविद्यालय में लोकसभा निर्वाचन 2024के अतंर्गत होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र 17 के विधानसभा क्षेत्र 137 होशंगाबाद के मतदान सामग्री प्राप्ति की मॉक ड्रील का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा की 25 अप्रैल को सामग्री का वितरण मतदान दलों को किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही ना बरती जाए सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वाहन पूरी तत्परता से करें, मतदान को सफल बनाए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा की आईटी आई परिसर में सामग्री एवं वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था रहे। वाहनों के कारण अनावश्यक जाम की स्थिति ना बनें सभी अधिकारी निर्धारित समय पर पहुंचकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम इटारसी टी प्रतीक राव, सहायक रिर्टनिंग अधिकारी नीता कोरी एवं सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
*💫🌈 अपर कलेक्टर ने मतदान सामाग्री प्राप्ति की मॉक ड्रील का निरीक्षण किया*
April 23, 2024
0