नर्मदापुरम/इटारसी। विगत दिनों सामान्य वनमंडल के तहत इटारसी वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय मे एक रिश्वत खोरी का मामला भी उजागर हुआ था।जिसमे लोकायुक्त टीम ने इटारसी वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रेयांस जैन सहित डिप्टी रेजंर राजेन्द्र नागवंशी को नगद रिश्वत लेने हुये पकडा था ।लोकायुक्त ने प्रकरण दर्ज कर कारवाई शुरू की है।इसी बीच सामान्य वनमंडल के नर्मदापुरम के वरिष्ठ अधिकारियो ने इटारसी रेजंर श्रेयांस जैन सहित डिप्टी रेजंर राजेन्द्र नागवंशी को हरदा अटैच कर दिया है। अब इटारसी वन परिक्षेत्र अधिकारी का कार्य रेजंर हरिओम मानू को सौंपा गया है।श्री मानू ने इटारसी वन परिक्षेत्र अधिकारी का कार्य भार सम्भाल लिया है।ऐसा सूत्रों का कहना है ।
*💫🌈लोकायुक्त की कारवाई के बाद रेजंर और डिप्टी रेजंर को हटाया*...........*💫🌈दोनो को सामान्य वनमंडल हरदा किया गया अटैच*
April 25, 2024
0