नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाईगर रिज़र्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति के दिशा निर्देशन मे एव डीडी पूजा नागले के मार्गदर्शन मे एव बोरी अभयारण्य के अधीक्षक विनोद वर्मा के कुशल नेतृत्व में सतपुड़ा टाईगर रिज़र्व वन परिक्षेत्र के मटकुली, पिपरिया, पचमढ़ी हाट बाजार, नींबू खट टोला बस स्टैंड झिरपा सिगनामा मटकुली झरिया बेरियाल से लगे गांवो में स्थानीय स्टाफ के साथ रहकर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डाॅग स्क्वाड टीम के द्वारा डॉग टीना के साथ वन्य प्राणी सुरक्षा हेतू सर्चिग कार्य किया गया।इस दौरान वन्य प्राणी सुरक्षा, अवैध शिकार, अवेध कटाई, महुआ गुल्ली बीनने वालो को समझाइश दी गई।
*💫🌈 सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डाॅग स्क्वाड टीम द्वारा पिपरिया मे गश्ती और चेकिंग*
April 26, 2024
0