नर्मदापुरम। समेरिटन्स स्कूल जुमेराती नर्मदापुरम और माखननगर का कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत रहा। समेरिटंस जुमेराती में इस वर्ष कक्षा पांचवी में कुल 28 बच्चे और आठवी में 32 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। कक्षा पांचवी में पीयूष कुलहरा 92 और आठवी में इशिता सोनी 89 प्रतिशत के साथ प्रथम रही। अन्य सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। इसी प्रकार माखन नगर स्कूल में कक्षा 5वीं की छात्रा आयुषी सराठे (92.2%), वैषणवी तिवारी (92%) एवं वेदांत मीना (90.7%) एवं कक्षा 8वीं की छात्रा अन्वेषा साहू (91.8%), साक्षी कीर (91.6%), पायल मीना (90.1%) के साथ शाला में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर शाला के डायरेक्टर डॉ आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य निधि दुबे एवम जागृति सिंह सहित शाला परिवार के समस्त सदस्यों ने उज्जवल भविष्य की कामना की।
*💫🌈 समेरिटन्स स्कूल जुमेराती और माखन नगर का परिणाम शत प्रतिशत*
April 23, 2024
0