नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाईगर रिज़र्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति के दिशा निर्देशन मे एव डीडी पूजा नागले के मार्गदर्शन मे एव बोरी अभयारण्य के अधीक्षक विनोद वर्मा के कुशल नेतृत्व में वन परिक्षेत्र आधिकारी बानापुरा के सहयोग से सामान्य वन मंडल बानापुरा वन परिक्षेत्र के तहत आवलीघाट, अस्थाई डेरा धमासा चोतालय बानापुरा रेल्वे स्टेसन झाड़ बीड़ा बीट नयापुरा आदि गांवों में
वन्य प्राणी सुरक्षा, अवैध शिकार, अवेध कटाई, महुआ गुल्ली बीनने वालो को समझाइश दी गई।