Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈 आबकारी उज्जैन की एक और बड़ी कार्यवाही**💫🌈18 पेटी देशी प्लेन मदिरा बरामद*

उज्जैन।कलेक्टर नीरज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन मे आबकारी टीम वृत्त बडनगर (ब) प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती वंदना मोरी को मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर आबकारी टीम द्वारा संगम चौराहे के पास जाफला फाटा पर  Xcent MP04EE2406 वाहन को रोककर  विधिवत तलाशी के दौरान वाहन की डिकी मे गत्ते की 10 पेटी एंव वाहन की पिछली सीट से गत्ते की 8 पेटी कुल 18 पेटी देशी प्लेन मदिरा बरामद हुई। जिसका कुल मात्रा 162BL एंव वाहन Xcent MP04 EE2406 कब्जे आबकारी ली गई।जिसकी कुल अनुमानित कीमत 4,63,000 रुपये है।उक्त कारवाई मे आबकारी उपनिरीक्षक वंदना मोरी द्वारा आरोपी गोपाल पिता रमेश हंसराज जाति हरिजन उम्र 27 वर्ष निवासी गुजरी वार्ड 10 तहसील धर्मपूरी जिला धार के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय मे पेश कर जेल भेजा गया। प्रकरण विवेचना में लिया गया।जांच जारी है। उक्त कारवाई में आबकारी मुख्य आरक्षक प्रेमचंद जटिया आरक्षक अनिल मंडेरिया,आदित्य राज नागर, ज्योति आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.