जबलपुर । 08 मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पश्चिम मध्य रेल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए पश्चिम मध्य रेल केन्द्रीय कर्मचारी हित निधि के तत्वावधान में एवं चिकित्सा विभाग के सहयोग से दिनांक 04.03. 2024 एवं 05.03.2024 को केन्द्रीय रेलवे चिकित्सालय में मुख्यालय एवं जबलपुर मण्डल की महिला कर्मियों एवं महिला आश्रितों के लिए दो दिवसीय रेडिएशन फ्री, नॉन-कॉन्टेक्ट ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह स्क्रीनिंग निरामय संस्था, बैंगलोर द्वारा आयोजित की गई है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कैम्प में पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। संस्था द्वारा महाप्रबंधक को इस तकनीक के बारे में एवं जांच के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। उक्त अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकार श्री प्रभात, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक श्रीमती रूपा कपिल, एमडी/सीएच ड्रॉ . बी सी एस राव, सीएमएस डाॅ. निर्मला गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।उक्त आयोजन आगामी दिनों में पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय एवं जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों तथा दोनों कारखानों में भी आयोजित किया जाएगा।आयोजन को सफल बनाने में मुख्यालय कार्मिक विभाग के साथ केन्द्रीय चिकित्सालय जबलपुर का विशेष योगदान रहा।
*💫🌈महिला स्वास्थ्य जागरूकता कैम्प में महाप्रबंधक श्रीमती बंदोपाध्याय ने निभाई सक्रिय भूमिका*
March 04, 2024
0