नर्मदापुरम। भाजपा लाभार्थी संपर्क अभियान में लोकसभा 17 लाभार्थी संपर्क अभियान प्रभारी व नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदापुरम नीतू महेंद्र यादव ने नर्मदापुर मंडल के बूथ क्रमांक 68 पर शनिवार को लाभार्थी जन सम्पर्क अभियान के तहत लाभार्थियों से संवाद कर सरकार की उपलब्धियों के पत्रक वितरित करते हुए सेल्फी ली। इस अवसर पर भाजपा संभाग कार्यालय मंत्री हंस राय लोकसभा विस्तारक संजय बराडे, दिनेश तिवारी, प्रशांत दीक्षित, अमित महाला, महेंद्र यादव, प्रदीप कुमार नगर, वंदना दुबे, राजेंद्र चौहान, राहुल ठाकुर, सागर शिवहरे , मुकेश नागर, गंगा पवार सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
*💫🌈भाजपा लाभार्थी संपर्क अभियान*
March 02, 2024
0