Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈जन अभियान परिषद ने केसला में स्पोर्ट्स डे मनाया*

 नर्मदापुरम/इटारसी।विकासखंड केसला में संचालित जन अभियान परिषद द्वारा सीएमसीएल डीपी की कक्षा में स्पोर्ट्स डे मनाया गया।सीएम सीएलडीपी की कक्षा में मास्टर ऑफ सोशल वर्क और बैचलर ऑफ सोशल वर्क के विद्यार्थी अध्यनत हैं।आज स्पोर्ट्स डे के उपलक्ष में सभी विद्यार्थियों को म्यूजिकल चेयर, बोरा रेस, पेअर दौड़, मटका फोड़, क्रिकेट और बैलून बचाओ खेल आयोजित किए गये।सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ इसमें अपनी सहभागिता ली और सभी विद्यार्थियों ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद आज वापस से उनको अपने बचपन के दिन और स्कूल के दिन याद आए। सभी विजेताओं को नवांकुर नव अभ्युदय संस्था द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया।सुमन सिंह ने बताया कि ये कोर्स चित्रकूट यूनिवर्सिटी सतना से एफिलिएटेड है और कुल 130  विधार्थी पूरे केसला से आते है।इस मौके पर विकासखंड समन्वयक विवेक मालवीय संस्था, प्रभारी दीपक मालवीय परामर्शदाता सुमन सिंह, त्रिलोक मनवारे, वयंकट चिमानिया और अंतराम बामने उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.