नर्मदापुरम।सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति के दिशा निर्देशन मे एवं डीडी संदीप फैलोज के मार्गदर्शन मे एव बोरी अभयारण्य इटारसी के अधीक्षक विनोद वर्मा के कुशल नेतृत्व में डाॅग स्क्वाॅड टीम द्वारा सतपुडा टाईगर रिजर्ब के वन परिक्षेत्र पचमढ़ी नागदुवारी मेला में स्टॉफ के साथ रहकर डॉग टीना द्वारा बाहर से आए जड़ी बूटी, घुमकड़ जातियों के ढेरो पर सर्चिग कार्य किया गया। सर्चिग के दौरान अग्नि सुरक्षा वन्य प्राणी सूरक्षा और पन्नी पाउच जगंल या रास्ते में ना डालने की समझाइश दी गई। गांव वालो को महुआ गुल्ली के सीजन पर बीनते समय जगल में आग ना लगाने समझाया गया। स्टॉफ ने वन्य प्राणी सुरक्षा हेतू गस्ती प्रचार प्रसार कर समझाइश दी।इस दौरान पचमढ़ी सहायक संचालक विद्या भूषण सिंह के मार्गदर्शन में पचमढ़ी स्टाफ मेडम रश्मि बान वनपाल, वनपाल पवार, शंकर लाल मेहरा वनरक्षक ,पदम सिंग राजपुत डॉग हैंडलर, सेवराम उइके चरणजीत महुबर अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
*💫🌈सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डाॅग स्क्वाॅड टीम द्वारा पचमढी मे नागद्वारी मेले मे चलाया गया सचिॅग अभियान*
March 02, 2024
0