नर्मदापुरम/ सिवनीमालवा। भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदा पुरम के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा में लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है
इसी संबंध में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिवनी मालवा राकेश खजूरिया की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सभागृह में सेक्टर अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया ।ताकि मतदान केंद्र की वास्तविक स्थिति से आयोग को अवगत कराया जा सके। संवेदन शील मतदान केन्द्रो पर प्रपत्र वीएम एक,दो तथा तीन सभी सेक्टर अधिकारियों को दिए गए ।जोकि सेक्टर अधिकारी पुलिस एवं सेक्टर अधिकारी के समन्वय से कानून व्यवस्था बनाने हेतु दिए गए हैं ।सेक्टर अधिकारियों को विजिट रिपोर्ट का प्रपत्र भी दिया गया जिसे सात दिवस के भीतर अपने अधीनस्थ मतदान केदो की रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा के संबंध में भी निर्देशित किया गया। बैठक में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा के समस्त सेक्टर अधिकारी, निर्वाचन कार्यालय प्रभारी पंकज परसाई, निर्वाचन मीडिया प्रभारी राममोहन रघुवंशी, दीपक जल खरे, रजत गौर एवं पुष्पराज सिंह पटेल उपस्थित थे।