नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा पचमढ़ी मेला क्षेत्र के संदिग्ध स्थल क्षेत्रो मे बड़ा महादेव,जटाशंकर क्षेत्र,डीपी एरिया में कार्रवाई आबकारी टीम की कार्रवाई 35 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की गयी।एवं
आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 7000/- रुपये बताई जा रही है। उक्त कारवाई मे उडनदस्ता टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नरेश प्रताप सिंह आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार हेमंत चौकसे एवं आबकारी आरक्षक कैलाश अखण्डे एवं स्टाफ रहे।