नर्मदापुरम/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसएस रावत ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुन्जय सिंह बिसेन को साथ शासकीय कन्या उमावि जुमेराती नर्मदापुरम का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर प्रतिनिधि चैतन वर्मा पटवारी द्वारा ऐप व्यवस्थित चलने की जानकारी दी गई। सीईओ श्री रावत द्वारा परीक्षा कक्षो में प्रकाश व्यवस्था, मेडिकल किट आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इसके बाद शासकीय उत्कृष्ट उमावि नर्मदापुरम का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया, जिसमें शासकीय उमावि. बनापुरा सिवनी मालवा के जिन स्वाध्यायी परीक्षार्थी बच्चों के परीक्षा फार्म एवं फीस भृत्य द्वारा समय से जमा नहीं हुई थी, उन बच्चों को परीक्षा में शामिल कराने के लिये कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष व सचिव से चर्चा की गई, इसके बाद सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लिये तैयार किये जाकर प्राचार्य बनापुरा को लगातार दो दिन भोपाल भेजा गया और बच्चों के प्रवेश पत्र जारी कराएं गये। नर्मदापुरम जिले मे जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रयास करके कक्षा 10वीं के 10 एवं कक्षा 12वीं के 08 बच्चों को परीक्षा में शामिल करा देने पर कलेक्टर का बनापुरा के बच्चों/अभिभावकों ने आभार ज्ञापित किया। जिले में पहली बार परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व फार्म जमा होने तथा रात्रि में प्रवेश पत्र जारी कराकर बच्चों को परीक्षा में शामिल कराने का यह पहला उदाहरण है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सहायक संचालक श्रीमती सुनीता बाधवा और डीईओ के साथ एक अन्य दल इस तरह दो अलग-अलग उड़नदस्ता दलों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर सुश्री मीना के निर्देशानुसार सभी एसडीएम और बीईओ के निरीक्षण दलो द्वारा भी भ्रमण कर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 06 फरवरी की परीक्षा में कक्षा 12वीं में हिन्दी का प्रश्नपन्न हुआ जिसमें जिले में कुल दर्ज 10853 नियमित परीक्षार्थियों में से 10763 उपस्थित एवं 20 अनुपस्थित रहे, इसी तरह कुल दर्ज 1832 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों में से 1681 उपस्थित एवं 151 अनुपस्थित रहे। जिले में कुल नकल प्रकरणों की संख्या निरंक है। परीक्षाएं सभी 72 केन्द्रों में शांतिपूर्ण संचालित हो रही है।
*🌈💫सीईओ जिला पंचायत श्री रावत ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण*.....*🌈💫परीक्षा में शामिल होने पर कलेक्टर सुश्री मीना का बनापुरा के बच्चों/अभिभावकों ने आभार माना*
February 06, 2024
0