Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈 स्पर्श चौधरी ने पत्रकार वार्ता का किया आयोजन*


नर्मदापुरम/इटारसी। इंदिरा गांधी फेलो कुमारी स्पर्श चौधरी ने पत्रकार वार्ता के पहले पत्रकारों का पुष्प वर्षा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कुमारी स्पर्श चौधरी इटारसी निवासी है एवं ईश्वर रेस्टोरेंट परिसर में शनिवार को उन्होंने अपने किए गए कार्य एवं भविष्य में किए जाने वाले चरणबद्ध कार्यक्रमों की जानकारी पत्रकारों को देने के लिए पत्रकार  वार्ता का आयोजन किया था। अमूमन पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम पूरा होने के पश्चात आभार प्रदर्शन के साथ चाय नाश्ता करा दिया जाता है अथवा भोजन करा दिया जाता है। परंतु ईश्वर रेस्टोरेंट परिसर में प्रवेश करते ही प्रत्येक पत्रकार को तिलक किया गया एवं एक माला पहनाई गई। पत्रकार वार्ता शुरू होने के पहले पत्रकारों पर पुष्प वर्षा की गई। निश्चित ही जो कुछ भी पत्रकार वार्ता में हुआ उसमें पत्रकारों को और अधिक जिम्मेदारी का एहसास हुआ। कुमारी स्पर्श चौधरी ने उच्च शिक्षा आईआईटी मुंबई से प्राप्त की है। उनका मुख्य उद्देश्य यही है कि महिलाओं की आधी आबादी को पूरा हक मिलना चाहिए। उन्होंने पत्रकार वार्ता में महिला कुश्ती खिलाड़ियों पर हुए यौन शोषण के मामले को भी उठाया ।उन्होंने कहा कि भले ही यह संगठन कांग्रेस से संबंधित है लेकिन इसमें 85% गैर कांग्रेसी सहयोगी साथ आ रहे हैं। महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और स्वरोजगार से प्रेरित करने के लिए वे शहर में महिलाओं के समूह भी बना रही है। ऐसे ही एक समूह के द्वारा बनाई गई रुई की बाती के पैकेट भी पत्रकारों को उपलब्ध कराए गए।कुमारी स्पर्श चौधरी में कार्य करने की अत्यधिक क्षमता है। यह उनकी बातचीत से लगा। वे पहले भी कौशल विकास मंत्रालय के माध्यम से महात्मा गांधी नेशनल फेलोशिप के तौर पर कटनी जिला प्रशासन के साथ कार्य कर चुकी हैं ।उन्होंने आईआई एम अहमदाबाद से पब्लिक पॉलिसी और मैनेजमेंट में 2 वर्ष का कोर्स भी किया है। कुमारी स्पर्श चौधरी का एक काव्य संग्रह ""अरि ओ जिंदगी"" प्रकाशित हो चुका है । निश्चित तौर पर इटारसी की महिलाओं को कुमारी स्पर्श चौधरी से कई उम्मीदें हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.