नर्मदापुरम।रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 04125/ 04126 सुबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनल -सुबेदारगंज के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम मध्य रेल के कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं बयाना होकर चलाई जाएगी।गाड़ी संख्या 04125/04126 सुबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनल-सुबेदारगंज के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में साप्ताहिक रूप में सुबेदारगंज से प्रत्येक सोमवार को दिनांक 26 फरवरी से 24 जून 2024 तक एवं बांद्रा टर्मिनल से प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 27 फरवरी से 25 जून 2024 तक के मध्य 18 -18 ट्रिप चलेगी। इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 22 कोच होंगे।गाड़ी संख्या 04125 सुबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनल प्रत्येक सोमवार को अपने प्रारम्भिक स्टेशन सुबह 05:20 बजे प्रस्थान कर बयाना में दोपहर 14.40 बजे आगमन, गंगापुर सिटी दोपहर 15.35 बजे, सवाई माधोपुर शाम 16.23 बजे एवं कोटा 17.40 बजे आगमन होगा इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनल-सुबेदारगंज प्रत्येक मंगलवार अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 11.00 बजे प्रस्थान कर कोटा में अगले दिन रात 00.50 बजे, सवाई माधोपुर रात 02.40 बजे, गंगापुर सिटी 03.30 बजे एवं बयाना सुबह 05.03 बजे आगमन कर गन्तव्य को जायेगी। *गाड़ी का ठहराव-* यह गाड़ी दोनो दिशाओं में फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, इटावा, टूंडला, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, बलसाड, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रूकेगी।यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए स्पेशल ट्रेन कि विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन पूछताछ, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन वेबसाइट से प्राप्त कर यात्रा कर सकते है।
*🌈💫सूबेदारगंज-बांद्रा के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन*
February 27, 2024
0