नर्मदापुरम/ 2 फरवरी 2024 को ग्राम व्यावरा में दस्तक अभियान कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें ग्राम मे पहले दिन 20बच्चों को विटामिन ए पिलाया गया जिसमे 11 बालक तथा 9 बालिका शामिल थे। हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई जिसमें एक बच्चा मध्यम एनीमिक निकला। दस्तक अभियान मे स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ कविता वर्मा एएनएम दीपिका चौरे एमपीडब्ल्यू परुषोतम भॅवर आशा कार्यकर्ता ललिता चौरे, हेमा सिरवाइयां महिला बाल विकास से पर्यवेक्षक कविता गौड़ आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता मधु पटेल सविता चौरे पुष्पा बिसारिया सहायिका गायत्री चौरे उपस्थित थे। इसी समय जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया परियोजना अधिकारी प्रमोद गौर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर दस्तक अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा की व आवश्यक निर्देश उपस्थित स्टाफ को दिए।
*🌈💫जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दस्तक अभियान अंतर्गत किया आंगनबाड़ी केंद्र व्यावरा का निरीक्षण*
February 02, 2024
0