नर्मदापुरम/इटारसी// स्वामीनारायण भगवान की शिष्य परंपरा के छठवें गुरु प्रबोध स्वामी जीवनदास महाराज का आज इटारसी शहर में आगमन होगा। वे 27 फरवरी से 29 फरवरी तक इटारसी प्रवास पर रहेंगे। स्वामी जी महाराज प्रवास दौरान भक्त परिवारों से मुलाकात कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान करेंगे ।29 फरवरी गुरूवार को महाराज सांय काल 5:00 बजे सरला मंगल भवन में सत्संग सभा को संबोधित करेंगे।जिसमें भक्त मंडल सहित स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।सत्संग समाप्ति के पश्चात स्थानीय आयोजन समिति के द्वारा सभी आगंतुकों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति के संजय विसरिया एवं गजानन मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया गया कि इटारसी सत्संग सभा के द्वारा स्वामी के आगमन एवं स्वागत की व्यापक तैयारियां की गई है। आयोजन समिति ने नगर के सभी लोगों से इस आयोजन में भागीदारी का अनुरोध किया है।
*💫🌈प्रगट गुरुहरि पूज्य प्रबोधस्वामी जी का नगर आगमन आज*
February 26, 2024
0