नर्मदापुरम/इटारसी। केसला के ग्राम पंचायत पथरोटा के परिसर में जन अभियान परिषद की ब्लॉक स्तर की बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में केसला की प्रसफुटन समितियां नवाकुर परामर्शदाता और सीएमसी एलडीपी के विद्यार्थी उपस्थित थे।बैठक का उद्देश्य जन अभियान परिषद द्वारा तय किए हुए मापदंडों के अनुसार गांव को एक आदर्श गाँव बनाने को लेकर था। सबसे पहले भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करके बैठक की शुरुआत की गयी, उसके बाद गांव की समस्या पर बातचीत की गई और उनके समाधान हेतु आगे की भावी योजना बनाई गई। जिसमे पूरी टीम सरपंच, सचिव, मोबिलाइजर सहित सबको शामिल कर आदर्श गाँव बनाने पर कार्य किया जाएगा ।स्वछता पर सबसे पहले काम होगा, गाँव मे ई लर्निंग, सूचना केंद्र और पुस्तकालय को भी शीध्र् खोला जाएगा। बैठक में योगीराज, ब्लॉक समनव्यक विवेक मालवीय, नव अभ्युदय संस्था प्रभारी दीपक मालवीय, परामर्शदाता सुमन सिंह, त्रिलोक मैनवारे, वैंकेट चिमनिया शुभम टिकारिया, अंतराम बामने, सोनिका कनोजिया विक्रम ठाकुर उपस्थित थे।
*🌈💫ग्राम पथरोटा बनेगा आदर्श गांव*
February 28, 2024
0