नर्मदापुरम/ नर्मदापुरम नगर अंतर्गत सिवरेज लाइन कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा मध्यप्रदेश शहरी विकास अभिकरण के अधिकारियों को दिए हैं। सिविल लाइन कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीता कोरी ने सोमवार को एमपीयूडीसी के अधिकारियों के साथ सिविल लाइन की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि फील्ड पर जाकर प्रतिदिन कार्य की निगरानी करें। सीवरेज लाइन अंतर्गत सड़क रजिस्ट्रेशन का कार्य भी निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराएं। सुनिश्चित करें कि आमजनों को असुविधा न हो। नर्मदापुरम नगर अंतर्गत सिवरेज लाइन का कार्य तेजी से पूर्ण किया जाएं।
*🌈💫सीवरेज लाइन कार्य की मौके पर जाकर अधिकारी करें निगरानी, आमजनों को कोई असुविधा ना हो*
February 05, 2024
0