नर्मदापुरम। समेरिटंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्री प्राइमरी विंग में शनिवार को वार्षिकोत्सव के दौरान जेनरेशन डे मनाया गया। इस आयोजन में बच्चों के दादा दादी और नाना नानी को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथिद्वय वरिष्ठ साहित्यकार सुरेश उपाध्याय और समाजसेवी नरेंद्र तिवारी थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों के दादा दादी और नाना नानी उपस्थित हुए। अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस अवसर पर बच्चों के वरिष्ठ अभिभावकों ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की। उनके साथ खेले और बच्चों की शरारतों, उनकी नटखट आदतों के बारे बताया।उनके लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। कई अभिभावको ने बच्चों के लिए कविताएं भी लिखी। श्रेष्ठ कविताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया डांस किया नृत्य किया और उनके साथ खेलकूद में भाग लिया।कार्यक्रम में स्कूल संचालन समिति के सचिव संतोष शर्मा, डायरेक्टर डा आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, प्री प्राइमरी प्रभारी स्वाति खमरिया, विक्रांत खंपरिया, शिखा खंपरिया आदि उपस्थित रहे।
*🌈💫वार्षिकोत्सव में मनाया जेनरेशन डे*
February 03, 2024
0