Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈अल्पविराम परिचय कार्यक्रम संपन्न हुआ*

 नर्मदापुरम। राज्य आनंद संस्थान द्वारा एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम का प्रशिक्षण  जिला पंचायत के सभागार मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे संभाग समम्वयक जन अभियान परिषद और राज्य आनंद संस्थान के संपर्क व्यक्ति कौशलेश तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।तत्पश्चात इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। सभी उपस्थित आंगनवाड़ी कार्य कर्ताओं का परिचय हुआ। ततपश्चात  कौशलेश जी के द्वारा अल्प विराम का परिचय दिया गया। लोगों को आनंद से जोड़ने की भूमिका रखी गयी। तदो परांत  मास्टर ट्रेनर सुमन सिंह द्वारा जीवन का लेखा जोखा का सत्र साथियों की सहायता से लिया गया। जिसमे बताया गया कि जैसे हम अपने आय व्यय का व्योरा रखते है। वैसे ही हमको अपनी जिंदगी का भी व्योरा रखना चाहिए।जिसमे सुमन सिंह और नेहा शुक्ला द्वारा अपनी व्यक्तिगत कहानी शेयर की गयी। सत्र के दूसरे पडाव मे मास्टर ट्रेनर अश्वनी मालवीय के द्वारा फ्रीडम क्लास के माध्यम से कैसे एक व्यक्ति अपने झूठे नकाव को हटाकर एक सही साफ सुथरी  जिंदगी कैसे व्यतीत कर सकता है ये उन्होंने अपनी शेयरिंग के माध्यम से सभी प्रतिभागियों  के समक्ष रखी। प्रति भागीयों के अंदर  सत्र के दौरान क्या चल रहा है पर बातचीत की गयी।कार्य  क्रम  का समापन एक प्रेणनादायी विडियो के माध्यम से किया गया। बीच बीच मे खेल के माध्यम से आनंद के भावो से लोगों को जोड़ने का प्रयासकिया गया।प्रशिक्षण मे आनंदम सहयोगी राम भरोष मीणा, कौशल्या मीणा, राजेंद्र कुशवाह, राजेश मालवीय, नेहा शुक्ला और दीपक मालवीय सहयोग हेतु उपस्तिथ रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.