Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫भाजपा कार्यालय में मनी स्वच्छता के जनक संत गाड़गे बाबा की जयंती*

नर्मदापुरम। स्वच्छता के जनक रजक समाज के आराध्य राष्ट्र संत गाड़गे बाबा की 148 वीं जन्म जयंती कार्यक्रम भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव के आह्वान पर जिला अनुसूचित जाति मोर्चा एवं भाजपा पदाधिकारीयों ने भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भाजपा पदाधिकरियों की उपस्थिति में मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक पीयूष शर्मा , भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, प्रसन्ना हर्णे, संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय , जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी ने संतश्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की। भाजपा नगरमंत्री व रजक समाज प्रतिनिधि मनीष परदेशी ने कहा कि संत गाड़गे स्वच्छता के जनक थे उन्होंने अंधविश्वास, और कुरीतियों से उद्धार कर समाज को प्रगति पर ले जाते हुए आपने अनेक विद्यालय, छात्रावास, चिकित्सालय, धर्मशाला, गौशाला का निर्माण करवाया। जिला ध्यक्ष राजू बकोरिया ने कहा कि गाडगे महाराज का तप और योगदान प्रेरणा देता है कि हम देश एवं समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें। कार्यक्रम का संचालन मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश बावरिया ने किया एवं आभार जिला कार्यालय मंत्री श्रीराम सगर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि महेन्द्र यादव, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, रोहित गौर, दिनेश तिवारी विकास नारोलिया, अनिल आर्य,राजेन्द्र मेहरा, कोषाध्यक्ष संदीप सोनकर राहुल गोयर, वंदना दुबे, गीता चौकसे, अनुजा मिश्रा, ममता शर्मा, माया केवट सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.