नर्मदापुरम/इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग म. प्र. शासन, भोपाल के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा द्वारा हरी झंडी दिखाकर औद्योगिक भ्रमण दल को रवाना किया गया। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत व्यावहारिक एवं व्यवसायिक ज्ञान तथा उद्योग की बारीकियां का अध्ययन करने के लिए महाविद्यालय की 25 छात्राओं द्वारा आइशर ट्रैक्टर मंडीदीप का औद्योगिक भ्रमण किया गया।कु. भाग्यश्री शेखावत एच.आर. ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ट्रैक्टर के इतिहास एवं टीएमटीएल से विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की, साथी रोजगार से संबंधित जानकारी छात्राओं को प्रदान की। डिप्टी मैनेजर दिलीप बोकाडे द्वारा पूरे उद्योग का भ्रमण कराया गया जिसमें उन्होंने प्राथमिक अवस्था से लेकर पूर्ण ट्रैक्टर निर्माण की अवस्था तक अवगत कराया उन्होंने ट्रांसमिशन एरिया, मैन लाइन, प्री पेंटिंग, चेचिस पेंटिंग, पोस्ट पेंटिंग गियरबॉक्स, रियल टायर माउंट, हाइड्रोलिक, ट्रैक्टर टेस्टिंग, वॉटर कूल्ड एवं एयर कूल्ड में अंतर, चेचिस क्रमांक, रंग, विभिन्न प्रकार के मॉडल एवं अन्य विषयों पर विस्तार से अवगत कराया। नोडल अधिकारी श्री स्नेहांशु सिंह ने बताया कि भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में रोजगार की भावना उत्पन्न करना है इससे वह अपने परिवार व समाज का नाम रोशन कर सके। औद्योगिक भ्रमण में रविन्द्र चौरसिया, डॉ. संजय आर्य, कु.प्रिया कलोसिया,कु. करिश्मा कश्यप व छात्राएं उपस्थित थी।
*🌈💫महाविद्यालय की छात्राओं ने किया आइशर ट्रैक्टर मंडीदीप का औद्योगिक भ्रमण*
February 24, 2024
0