Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫बोर्ड परीक्षा के संचालन में लापरवाही पर नियुक्त प्रतिनिधि श्री प्रसाद निलंबित*

नर्मदापुरम/बोर्ड परीक्षा के संचालन में लापरवाही पर सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी केसला  काशी प्रसाद को कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी केसला  काशी प्रसाद को मण्डल की परीक्षा के लिए शासकीय उमावि कोहदा केसला में थाने से प्रश्न पत्र केन्द्राध्यक्ष के साथ लेकर परीक्षा केन्द्र तक जाने के लिये नियुक्त किया गया था। मण्डल के द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायरसकेण्डरी परीक्षा हेतु गोपनीय सामग्री के परिवहन के समय उपलब्ध कराये गये ऐप पर संबंधित द्वार रजिस्ट्रशन कर लिय गया था, लेकिन संबंधित द्वारा स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मात्र आवक शाखा में कार्यालय प्रमुख के माध्यम से नही बल्कि सीधे प्रस्तुत कर उक्त ड्यूटी करने में असमर्थता प्रकट की गई।जबकि मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग की अधिसूचना के द्वारा मण्डल की परीक्षा से संबंधित समस्त कार्यों के लिये नियुक्त किये गये कर्मी की सेवाओं को अत्यावश्यक सेवा घोषित किया गया हैं । संबंधित द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता तथा वरिष्ठ कार्यालय के आदेश की अवहेलना का कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 (1) (2) (3) के विपरीत होने से कदाचरण की श्रेणी में आने के कारण संबंधित को म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत नर्मदापुरम नियत किया गया है। संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.