नर्मदापुरम/ मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने 108 आवेदनों पर सुनवाई की और प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।कलेक्टर सुश्री मीना ने जन सुनवाई में लंबित जनसुनवाई के प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएस रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।जनसुनवाई में रायपुर निवासी निर्मला बाई ने वार्ड नंबर 6 की सड़क को ठीक कराने के संबंध में आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि सड़क के दोनों तरफ सीमेंट के टुकड़े पड़े हैं और नाली का खराब पानी बहता है। जिस पर कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा जनपद सीईओ नर्मदापुरम को सड़क सुधार के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्वालटोली निवासी संदीप सराठे ने अवैध कब्जा हटाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा तहसीलदार नगर को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए गए।तहसील इटारसी के बाबईखुर्द निवासी शकुन भाई ने जनसुनवाई में अपनी भूमि पर जबरन कब्जा कर फसल बोनी करने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार इटारसी को प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में रोरीघाट निवासी ग्रामीणों ने जमीन का पट्टा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर सुश्री मीना ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई कर और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
*🌈💫कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जनसुनवाई में आमजनों की समस्याओं का किया निराकरण*
February 06, 2024
0