नर्मदापुरम/सिवनीमालवा। सिवनी मालवा के वार्ड क्रमांक 10 साईं कैंपस में खेत मालिक की लापरवाही के कारण गेहूं की फसल में दे रहे पानी कॉलोनी के घरों में घुस रहा है। नगर पालिका सिवनी मालवा द्वारा अभी तक भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसके कारण रहवासी परेशान है। पानी अधिक होने के कारण फालतू सूअरो का आशियाना बना हुआ है। दिन भर सूअर धमा चौकड़ी करते हुए नजर आ रहे हैं। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण कैंपस के नागरिक परेशान है। स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।
*🌈💫घरों मे आ गया खेत का पानी- रहवासी परेशान*
February 04, 2024
0