नर्मदापुरम(नेहा मालवीय)।सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति के दिशा निर्देशन मे एवं डीडी संदीप फैलोज के मार्गदर्शन मे एव बोरी अभयारण्य इटारसी के अधीक्षक विनोद वर्मा के कुशल नेतृत्व में डाॅग स्क्वाॅड टीम द्वारा बागडा बफर के एव सोहागपुर रेलवे स्टेशन, सहित पारदी गांव जामनी टोला, कामती, सेहरा और सियारखेडा स्कूल लगे गांव पाठई खापा, धावा चुरना बोरी धाई, साकई ,काकड़ी के गांवो और स्कूल में बच्चो को अग्नि सुरक्षा महुआ गुल्ली के सीजन पर बीनते समय जगंल में आग ना लगाए ,जगंल की आग केसे बुझाते है बच्चो को बोर्ड के माध्यम से समझाया गया पछियो के वर्ड हाउस केसे बनाते है ।बच्चो को बनाकर समझाया गया ।स्टॉफ के साथ रहकर वन्य प्राणी सुरक्षा हेतू गांवो में गस्ती प्रचार प्रसार कर समझाइश दी गई।
*💫🌈सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डाॅग स्क्वाॅड टीम द्वारा बागरा बफर क्षेत्र मे चलाया गया जागरूकता अभियान*
February 20, 2024
0