नर्मदापुरम/सिवनीमालवा। जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सामरधा के ग्राम लही के आमापुरा टोला में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा सरपंच की मिलीभगत से पुलिया निर्माण किया ही नहीं गया और पुलिया बनाए जाने की लगभग 4,43,509 रूपये की राशि निकाल ली गई। लेकिन प्रस्तावित स्थान पर वर्तमान में ले आउट भी नहीं डाला गया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले जिला पंचायत अधिकारी तथा सिवनी मालवा एसडीएम को की थी। इस पर एसडीएम प्रमोद सिंह गुर्जर के द्वारा जांच के लिए जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया गया था। इस पर सब इंजीनियर रुपेश नागले पुलिया निर्माण स्थल पर पहुंचे तो हैरान रह गए। पुलिया निर्माण की जगह किसी तरह का कोई निर्माण कार्य कराया ही नहीं गया था। तथा पुलिया निर्माण के नाम पर राशि निकाल ली गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच, सचिव सहित रोजगार सहायक के द्वारा बिना निर्माण के ही कई बार राशि निकाल ली गई है।जिसकी शिकायत भी हमारे द्वारा कई बार की गई पर अधिकारीयों के द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई सरपंच,सचिव सहित रोजगार सहायक पर नहीं की गई।जनपद पंचायत सीई ओ श्रुति चौधरी ने बताया की हमारे द्वारा जांच के लिए टीम को भेजी गयी थी जिसमे पाया गया की राशि का आहरण किया गया है वही उक्त स्थान पर पुलिया निर्माण नहीं किया गया है। जो की नियम विरुद्ध है इसके लिए उक्त प्रकरण को कार्रवाई के लिए जिला पंचायत भेजा जायेगा। पंचायत विभाग के हाल इन दिनों बदहाल होते जा रहे है। कही निर्माण कार्य घटिया होने की बात सामने आती है तो कही तो बिना निर्माण कार्य के ही पैसा निकाल लिया जाता है। इन मामलो में जिम्मेदार अधिकारीयों की चुप्पी भी कई सवाल खड़े करती है कई मामले तो ग्रामीणों की शिकायत के बाद सामने आते है।
*💫🌈कागजों में पुलिया निर्माण कर निकाली राशि, सीईओ बोली होगी कार्रवाई* ......*💫🌈सचिव,रोजगार सहायक व सरपंच की मिलीभगत से पुलिया निर्माण किये बगैर निकाल ली राशि*
February 22, 2024
0