नर्मदापुरम/ इटारसी। शाहगंज रोड पर उत्तर बांद्राभान के निकट स्थित बाई राम आश्रम में शनिवार को सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ,बुधनी के पूर्व विधायक ठाकुर राजेंद्र सिंह एवं उनके परिवार के द्वारा बैकुंठ धाम वासी श्री श्री 1008 स्वरूप आनंद जी महाराज जिन्हें सभी पतई महाराज के नाम से जानते थे। महाराज जी के समाधि लेने के पश्चात सनातन संस्कृति के अनुसार उनका 16वां किया गया। हजारों की संख्या में नर नारी और महाराज के अनुयाई माघ पूर्णिमा पर शनिवार को बाई राम आश्रम पहुंचे। ठाकुर विजय पाल सिंह एवं उनके परिवार के द्वारा सभी आगंतुक श्रद्धालुओं एवं महाराज जी के शिष्यों को भंडारा प्रसादी दी गई। एक दर्जन से अधिक पकवान बनवाए गए। महाराज जी की समाधि पर पूजन करने वालों का तांता लगा रहा ।समाधि स्थल के समीप भजन मंडलों के द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए ।उत्तर तट बांद्राभान पर शनिवार को मेंले जैसी स्थिति थी ।हजारों की संख्या में श्रद्धालु भंडारा प्रसादी के लिए आ रहे थे। नर्मदा परिक्रमा वासी,संत महात्मा, राजनेता व्यापारी,पत्रकार, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता आसपास के ग्रामों के ग्रामीण नर्मदा पुरम इटारसी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे थे।
*🌈💫बैकुंठ धाम वासी पतई महाराज का समाधि के पश्चात सोलवा संपन्न, विशाल भंडारा किया गया*
February 24, 2024
0