नर्मदापुरम(नेहा मालवीय)। जिले मे अवैध उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध जहा खनिज विभाग लगातार कारवाई कर रहा है।वही जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन मे खनिज, पुलिस और आरटीओ की संयुक्त टीमो के द्वारा भी लगातार ओवरलोड डंपरो पर कारवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात्रि मे जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान ट्रेफिक डीएसपी संतोष मिश्रा, और जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के आदि तीन विभागो की संयुक्त टीम ने नर्मदापुरम-बाबई रोड ओवरलोड पर 12 रेत से भरे डंपरो सहित 1 गिट्टी भरे डंपर को जप्त किया। संयुक्त टीम की इस कारवाई से डंपर चालक और मालिक सकते मे आ गये।बताया जा रहा है कि जब्त डंपरो पर वैधानिक कारवाई की जा रही है।
*💫🌈जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशन मे तीन विभागो की संयुक्त टीम की कारवाई**💫🌈ओवरलोड डंपरो को किया जब्त*
February 22, 2024
0