गाडरवारा। बीते सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा के तहत क्षेत्रीय परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होने गाडरवारा में बीटीआई स्कूल, कन्या नवीन स्कूल, कन्या शाला एवं शासकीय आदर्श उ मा विद्यालय सहित समीपी ग्रामो नांदनेर एवं आमगांव छोटा के शासकीय उ मा विद्यालयों के परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय 12 वी कक्षा के छात्र छात्राएँ पेपर हल कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान डीईओ श्री कुर्मी ने दल के सदस्यों के साथ परीक्षा कक्षों में जाकर परीक्षा संचालन से जुड़ी व्यवस्थाएं देखते हुए केंद्र अध्यक्ष से सभी केंद्रों पर छात्र छात्राओं के परीक्षा में उपस्थिति से जुड़ी जानकारी ली।।उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि सभी पर्यवेक्षक परीक्षा की शुरुआत में कक्षो में अंदर जाते समय छात्र छात्राओं की तलाशी जरूर लें। परीक्षा की गोपनीयता बनाये रखने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णतः वर्जित है। उन्होंने परीक्षा के दौरान शेष बचे प्रश्नपत्रों को सीलबंद करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के समय डीईओ श्री कुर्मी के साथ सहायक संचालक एएस मसराम, बीईओ प्रतापनारायण सहित उड़नदस्ते में देवेश वैद्य, धनीराम मेहरा, मधुसूदन पटैल भी शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि डीईओ के आगमन के पूर्व बीइओ निरीक्षण दल में शामिल बीईओ प्रतापनारायण, बीआरसी संदीप स्थापक, बीएसी पवन राजौरिया एवं माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने नगर के कन्या नवीन एवं बीटीआई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया था।
*💫🌈जिला शिक्षा अधिकारी एवं बीईओ के निरीक्षण दल ने संयुक्त रूप से किया बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण*
February 12, 2024
0