बैतूल।जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन की सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई एवं अन्य माध्यमों से लगातार प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन पर दबिश दी गई है। उप संचालक मनीष पालेवार के मार्गदर्शन में खनि अमला बैतूल द्वारा 2 फरवरी 2024 की रात्रि 12 से 1 बजे के बीच ग्राम बारहलिंग स्थित ताप्ती नदी घाट पर दबिश दी गई। मौका निरीक्षण के दौरान उक्त क्षेत्र पर खनिज रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन में संलिप्त तीन ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक एमपी 48 एम 2803 (वाहन चालक मनोज बारस्कर निवासी केरपानी) वाहन क्रमांक एमपी 48 ए 5652 (वाहन चालक सुनिल यादव निवासी केरपानी) एवं वाहन न्यू सोनालिका नीला रंग (वाहन चालक दुर्गेश यादव निवासी केरपानी) को जप्त किया जाकर पुलिस चौकी खेड़ीसावलीगढ़ की अभिरक्षा में रखा गया है। इन अवैध उत्खनन कर्ताओं पर म.प्र. अवैध खनन, परिवहन व भण्डारण नियम 2022 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है। खनिज विभाग द्वारा निरंतर अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
*🌈💫रेत के अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग की दबिश*.......*🌈💫अवैध उत्खनन में लगे तीन ट्रैक्टर ट्राली जप्त*
February 04, 2024
0