नर्मदापुरम/पिपरिया। संचालक मध्य प्रदेश स्टेट सामाजिक संपरीक्षा समिति पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल के दिशा निर्देशानुसार कलेक्टर पंचायत जिला नर्मदापुरम् के आदेशानुसार मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 6 (1) के अंतर्गत निहित प्रावधानों के तहत ग्राम पंचायत समनापुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-2022 एवं 2022- 2023 में कराए गए ।नो सामुदायिक तथा 47 हितग्राही मूलक कार्यों के चार दिवसीय सत्यापन पश्चात सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा का आयोजन आज दोपहर 12:00 बजे पंचायत मुख्यालय पर राजस्व विभाग के पटवारी एवं ग्राम सभा के नोडल अधिकारी हिमांशु अग्रवाल की उपस्थिति में किया जावेगा। ग्राम सभा की कार्यवाही को शिक्षक महेंद्र साहू लिपिबद्ध करेंगे। ज्ञात हो कि मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों का चार दिवसीय भौतिक मौखिक एवं दस्तावेजी सत्यापन का कार्य ऑडिट आफ स्कीम रूल्स 2011 में निहित प्रावधानों के तहत ग्राम सामाजिक एनिमेटर श्रीमती मनोरमा सोनी, श्री बृजेश मेहरा, कुमारी आशा रधुवंशी तथा ग्राम परीक्षा समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया जिनमें चालीस प्रधानमंत्री आवास, एक खेत समतलीकरण चार खेत तालाब, दो नंदन फलोद्यान कुल सैतालीस हितग्राहीमूलक कार्य एवं दो मां की बगिया,दो वृक्षारोपण, तीन सीसी रोड निर्माण, दो शांतिधाम कुल नो सामुदायिक कार्य शामिल है।जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुजान सिंह रावत के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष तिवारी के निर्देशानुसार जिला नोडल अधिकारी सामाजिक अंकेक्षण राजेश ठाकुर एवं विकासखंड समन्वयक राजेश कुमार ग्यारसे के मार्गदर्शन में सामाजिक अंकेक्षण त्रिस्तरीय सत्यापन प्रक्रिया का कार्य सोमवार से गुरुवार तक किसी गया।
*🌈💫समनापुर में सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा का आयोजन, नोडल अधिकारी अग्रवाल की उपस्थिति में ग्राम सभा की कार्रवाई को लिपिबद्ध करेंगे साहू*
February 01, 2024
0