Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈पमरे के महाप्रबंधक ने किया निशातपुरा कोच फैक्ट्री का निरीक्षण*

नर्मदापुरम । पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बन्दोपाध्याय द्वारा गत दिवस (दिनांक 22 फरवरी को) सवारी डिब्बा पुन: निर्माण कारखाना,भोपाल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर  नितिन चौधरी, मण्डल रेल प्रबंधक  देवाशीष त्रिपाठी , मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री अमितोज बल्लभ एवं कारखाने के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। महाप्रबंधक द्वारा कोच फैक्ट्री की बॉडी शॉप के निरीक्षण के दौरान निर्धारित आयु पूर्ण कर चुके कोचों को ऑटो-मोबाइल वाहनों ट्रैन्स्पर्टैशन करने हेतु उन्हे परिवर्तित की जाने वाली गतिविधियों को देखा गया। कारखाने के द्वारा प्रतिमाह 23 कोचों को वाहनों के परिवहन हेतु तैयार किया जा रहा है। उच्च गुणवत्ता वाली वैल्डिंग प्रक्रिया एवं अति कुशल कर्मचारियों के द्वारा कारखाने के निर्धारित लक्ष्य को समय से पूर्ण करने के लिए महाप्रबंधक  द्वारा मुख्य कारखाना प्रबंधक के कार्यों की सराहना की गई।निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक द्वारा कोचों मे किए जाने वाले पैंट, बोगी एवं व्हील के अनुभागों का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान कारखाने के द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधायों  के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई।निरीक्षण के दौरान मेमू कोचों के सुरक्षित संचालन हेतु ई पी ब्रेक सिस्टम की टेस्टिंग हेतु निर्मित प्रयोगशाला का अवलोकन किया एवं कर्मचारियों के ज्ञान वर्धन हेतु पत्रिका का विमोचन किया गया।क्षेत्रीय वैल्डिंग संस्थान द्वारा विभिन्न क्षेत्रीय रेल्वे के वैल्डिंग कर्मचारियों हेतु चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक द्वारा उन्नत तकनीक से निर्मित वैल्डिंग सिम्यलैटर के माध्यम से वर्चुअल वैल्डिंग तकनीक की प्रशंसा की गई। महाप्रबंधक  के द्वारा पर्यावरण विभाग के द्वारा प्रक्र्ति के संरक्षण एवं संबर्धन हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.