नर्मदापुरम। ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल के ऑडिटोरियम "रामायण हाल" में जनवरी माह के स्टार ऑफ़ द मंथ व स्टूडेंट ऑफ़ द मंथ में चयनित बच्चों को आज पुरस्कृत किया गया।विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया जैसे– क्लास वर्क, होमवर्क, यूनिफॉर्म, रीडिंग, डाइट चार्ट, अटेंडेंस और हैंड राइटिंग के लिए उन्हें प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी, डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी, उप प्राचार्य श्रीमती नेहा द्विवेदी व स्कूल कोऑर्डिनेटर श्रीमती रीना मालवी ने बैज व प्रमाण पत्र प्रदान किए।उपप्राचार्य और शिक्षिकाओं द्वारा इन बच्चों का प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया। प्राचार्य डॉक्टर आशीष चटर्जी ने पुरस्कृत बच्चों को बधाई दी व जो बच्चे इन निम्न श्रेणियां के अंतर्गत नहीं आए उनको अगली बार बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया उन्होंने विद्यार्थियों को शाला में होने वाले आगामी स्पीच कंपीटीशन के बारे में बताया और आगामी कंपीटीशन में सभी बच्चों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम प्रभार श्रीमती नेहा द्विवेदी, मंच संचालन कु विनम्रता तिवारी और कु मनीषा राजोरिया ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं ने सहयोग प्रदान किया।
*🌈💫स्टार ऑफ़ द मंथ व स्टूडेंट ऑफ़ द मंथ का पुरस्कार वितरण हुआ*
February 06, 2024
0