नर्मदापुरम/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर 8 फरवरी को फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभा कक्ष में किया गया।मतदाता सूची के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई एवं मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वितरित की गई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर नर्मदापुरम श्रीमती बबीता राठौर, राष्ट्रीय स्तर मास्टर ट्रेनर श्री पंकज दुबे एवं निर्वाचन सुपरवाइजर श्री कैलाश दुबे सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बताया है कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पश्चात जिले में कुल पंजीकृत मतदाता 948239 है। जिसमें 469779 पुरुष मतदाता, 458423 महिला मतदाता एवं 37 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 32688 नव मतदाता पंजीकृत हैं एवं जिले का जेंडर रेशों 935.98 तथा ईपी रेशों 66.65 है।कलेक्टर सुश्री मीना ने बताया है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के दौरान मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत यह पांच प्रस्तावों का भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा अनुमोदन प्राप्त हुआ जिसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 137 होशंगाबाद के शा0 कस्तूरबा कन्या प्राथमिक शाला में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 37 एवं 38 को राष्ट्रीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम एवं शासकीय बजरिया प्राथमिक शाला में स्थित मतदान केंद्र 46 एवं 47 को शा0 एस.एन.जी उचत्तर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम स्थानांतरित किया गए। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 138 सोहागपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 259 भट्टी को ग्राम पंचायत भवन निवाड़ी से आंगनबाड़ी भवन भट्टी में स्थानांतरित किया गया। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले में कुल 1187 मतदान केंद्रों पर मतदाता मतदान कर सकेंगे।
*💫🌈मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन*.....*💫🌈जिले में कुल 948239 मतदाता, जिसमें 469779 पुरुष और 458423 महिला*......*💫🌈कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को वितरित की फोटो रहित निर्वाचक नामावली*
February 08, 2024
0