नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने नर्मदापुरम शहर इटारसी , पिपरिया के संदिग्ध स्थल क्षेत्रो में बांद्राबांध, सीकरीकर मोहल्ले ,आदर्श नगर, नाला मोहल्ला एवं सूरजगंज क्षेत्र मे तथा पिपरिया में कुचबंदिया मोहल्ला आदि स्थानो पर कार्यवाही कर कुल 80 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब सहित 2 पेटी देशी शराब एवं 2650 किलोग्राम लहान जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 10 प्रकरण कायम किये । जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 285800/- रूपये बताई जा रही है। कार्यवाही में उड़न दस्ता प्रभारी सहायक जिलाआबकारी अधिकारी एनपी सिंह आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, के के पडरिया, आरएस राठौर आबकारी आरक्षक विकास लोखंडे आरक्षक प्रधान आरक्षक रामदत्त शर्मा आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे आबकारी आरक्षक कैलाश अखंडे नगर सैनिक भैयालाल पटेल नगर सैनिक राकेश चोरे महिला आरक्षक भावना यादव का विशेष योगदान रहा।
*🌈💫अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही, कुल 80 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब सहित 2 पेटी देशी शराब एवं 2650 किलोग्राम महुआ लहान जब्त*
February 24, 2024
0