नर्मदापुरम। जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन मे एव क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान के मार्गदर्शन मे व आरटीआई अजय मार्को के कुशल नेतृत्व में ज्योति मुबेल सहित आरटीओ उडनदस्ते की टीम द्वारा इटारसी के जमानी रोड पर वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान उडन दस्ता टीम ने दो दर्जन वाहनो की चैकिंग कि कुछ वाहनो पर अनियमितताये पाये जाने पर जुर्माना वसूला गया। वही एक डंपर बगैर परमिट और बगैर बीमा के चलता पाये जाने पर उसे जब्त कर आरटीओ कार्यालय लाया गया जहा पर 68,230 का जुर्माना किया गया।
*🌈💫आरटीओ उडनदस्ते की कारवाई, बगैर परमिट और बगैर बीमा के चल रहा था डपंर*......*💫🌈68,230 का जुर्माना*
February 12, 2024
0