Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈जेई टीका अभियान का हुआ शुभारंभ, 6271 बच्चों को लगाए गए जेई टीके*

नर्मदापुरम। जिले में पहली बार जापानी इंसेफेलाइटिस अर्थात दिमागी बुखार से बचाव के लिए जेई टीका करण अभियान आंगनबाड़ी  एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में  1 से 15 वर्ष आयु के बच्चों के लिए मंगलवार से प्रारंभ हो गया है। जिला चिकित्सालय में श्रीमती नीतू यादव नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती बबीता राठौर डिप्टी कलेक्टर, डॉ दिनेश देहलवार सीएम एचओ, डॉ आर प्रजापति सिविल सर्जन, डॉ राजेश महेश्वरी चिकित्सा अधिकारी ने, इटारसी में भरत वर्मा विधायक प्रतिनिधि,डॉ आरके चौधरी अधीक्षक,सुनील साहू शहरी सुपर वाईजर ने,सुखतवा में सरपंच  सुखदेव ईरपाचे सरपंच, डॉ आर एस मीणा सीबीएमओ,डॉ सपन गोयल ने, माखननगर में,  नगर पालिका अध्यक्ष एवं अन्य सभी ब्लॉकों में जन प्रतिनिधि  संस्था प्रभारियों द्वारा जेई टीका अभियान का शुभारंभ किया गया।प्रथम चरण में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ्य संस्थानों सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों में जेई टीकाकरण संचालित किया जाएगा। दूसरे चरण में यह अभियान स्कूलों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम दिन जिले  6271 बच्चों को जेई जीवेक का टीका लगाया गया। इटारसी में 888, सोहागपुर में 1453,बनखेड़ी में 418, माखननगर में 367,नर्मदापुरम में 175,डोलरिया में 486,पिपरिया में 894, सिवनीमलवा में 350 और सुखतवा में 1240 बच्चो को टीका कृत किया।किसी भी हितग्राही को कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ है। जेई टीका का अगला सत्र 1 मार्च शुक्रवार को आयोजित होगा। इटारसी में बुधवार को ओझा बस्ती एवम वार्ड 7 में जेई अभियान का विशेष टीका करण कार्य किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.