*💫🌈कलेक्टर के दिशा निर्देशन मे अवैध डंपरों के विरुद्ध संयुक्त टीम की कार्यवाही जारी, 4 डंपर जप्त*
February 09, 2024
0
नर्मदापुरम ।जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन मे एव जिला पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के निर्देशन मे आरटीओ श्रीमति निशा चौहान ,जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम, यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा नर्मदापुरम जिले में संचालित ओवरलोड डंपरों पर सुबह - सुबह की कार्यवाही की गयी। इस दौरान 4 ओवरलोड डंपरों को जप्त कर चलानी कार्यवाही करते हुए डंपर संचालकों से नियमपूर्वक वाहन संचालन की हिदायत दी गई। आरटी ओ अधिकारी द्वारा 4 डंपरो पर ओवरलोडिंग को कार्यवाही करते हुए कुल चालान 48000 रुपए काटा गया।बताया जा रहा है कि संयुक्त टीम की कारवाई लगातार जारी रहेगी।