नर्मदापुरम/ जे.ई. Japanese Encephalitis टीकाकरण अभियान जिले में 27 फरवरी 2024 से शुरू होगा। अभियान अंतर्गत 1 से 15 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं का सूचीकरण कर समस्त आँगनबाड़ीएवं विद्यालय में एक निश्चित कार्य योजना के तहत जे.ई.वैक्सीन से टीकाकृत किया जावेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि टीकाकरण अभियान का जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
*🌈💫जे.ई.टीकाकरण अभियान जिले में 27 फरवरी से होगा शुरू*......*🌈💫टीकाकरण अभियान में 1 से 15 वर्ष तक के बच्चों का होगा टीकाकरण*
February 23, 2024
0