नर्मदापुरम ।भोपाल मण्डल के विजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए माल परिवहन से जुड़े बड़े और छोटे व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें रेलवे के जरिये माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा लागू की गई विभन्न प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी देते हुए रेलवे के जरिये अधिकाधिक माल का परिवहन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।इसी कड़ी में अधिकारियों व पर्यवेक्षक कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप खंडवा -हरदा के मध्य विकसित किये गए मथेला मालगोदाम से पहली बार 23 वैगन (बीएनएलएचएल) चना (खाद्यान्न) बादली स्टेशन के लिए मिनी रैक के रूप में लदान किया गया, जिससे रेलवे को लगभग 20.87 लाख रुपए की मालभाड़ा आय प्राप्त हुई। यह ट्रैफिक भविष्य में भी जारी रहने की संभावना है।वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया ने बताया कि मण्डल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल का बिजनेस डेवलपमेन्ट ग्रुप आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेलवे के जरिये माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। माल परिवहन से जुड़े व्यापारियों से संपर्क कर विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें रेलवे के जरिये अधिकाधिक माल का परिवहन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप मण्डल के मालभाड़ा राजस्व में बढोत्तरी हो रही है।
*💫🌈बीडीयू के प्रयासों से मथेला मालगोदाम से पहली बार चना का परिवहन*.......*💫🌈रेलवे को रुपये 20.87 लाख की कमाई हुई*
February 13, 2024
0