नर्मदापुरम।कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक आरएस राठौर और उनकी टीम ने सब्जी मंडी नर्मदापुरम में आरोपी के कब्जे से 15 पाव देशी सादा प्लेन जब्त की। आरोपी को मौके पर से गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिनियम 34/1 (क) धारा के तहत प्रकरण कायम किया गया, वही रेल पटरी के पास 800 किलोग्राम महुआ लहान एवं भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री बरामद की। 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा भी बरामद की गई । बताया गया कि जप्त सामग्री की कीमत 84,900 रुपए है।
*💫🌈 सब्जी मंडी मे अवैध शराब बेचे जाने की सूचना पर आबकारी की कारवाई, 15 पाव देशी सादा प्लेन के जब्त*
February 28, 2024
0