*🌈💫इटारसी शहर में प्रशासन पुलिस की ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल 10वीं व 12वीं परीक्षा के मध्य नजर सख्ती*
February 05, 2024
0
नर्मदापुरम /इटारसी ।शहर के एसडीएम टी प्रतिक राव व थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुंदेला के द्वारा संयुक्त रूप से शहर के होटल व गार्डन को चेक किया गया रात्रि 10: 00 बजे के बाद डीजे साउंड नहीं चलने की समझाइश दी गई साथ ही साथ अगर कोई रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे साउंड का प्रयोग करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध करवाही की जाएगी निम्न स्थानों का चेकिंग की गई साईं कृष्णा होटल एक्सप्रेस 11 होटल द पार्क होटल प्लेटिनम प्लाजा आनंदम होटल जगदंबा मैरिज गार्डन वृंदावन मैरिज गार्डन अलकनंदा मैरिज गार्डन संस्कार मैरिज गार्डन साइन की बगिया मैरिज गार्डन। 10वीं व 12वीं की परीक्षा के तहत पुलिस प्रशासन की शक्ति जारी रहेगी।